महंगी सब्जियों के बीच जलपाईगुड़ी में कृषि विभाग ने खोली न्यायमूल्य सब्जी दुकान
जलपाईगुड़ी, 03 नवम्बर (हि. स.)। मूल्यवृद्धि से परेशान आम लोगों को राहत देने के उद्देश्य से जलपाईगुड़ी में कृषि विपणन विभाग की ओर से न्‍यायमूल्य की सब्जी दुकान शुरू की गई है। हाल के दिनों में आई बाढ़ और चक्रवात ‘मन्था’ के कारण जिले के कई इलाकों में
जलपाईगुड़ी में कृषि विभाग ने खोली न्यायमूल्य सब्जी दुकान


जलपाईगुड़ी, 03 नवम्बर (हि. स.)। मूल्यवृद्धि से परेशान आम लोगों को राहत देने के उद्देश्य से जलपाईगुड़ी में कृषि विपणन विभाग की ओर से न्‍यायमूल्य की सब्जी दुकान शुरू की गई है। हाल के दिनों में आई बाढ़ और चक्रवात ‘मन्था’ के कारण जिले के कई इलाकों में सब्जियों की भारी क्षति हुई है, जिसके चलते बाजार में सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही थीं।

सोमवार सुबह जलपाईगुड़ी शहर के बॉयलकाना और इंदिरा कॉलोनी बाजार में “सुफल बांग्ला” की मोबाइल वैन के माध्यम से चलित सब्जी बाजार की शुरुआत की गई। बाजार से कम दर पर सब्जियां मिलने के कारण आम उपभोक्ताओं की भारी भीड़ इन वैनों के पास उमड़ पड़ी।

कृषि अधिकारियों के अनुसार, पांच अक्टूबर को आई बाढ़ से जिले के बड़े हिस्से में फसलों को नुकसान पहुंचा था। उसके बाद चक्रवात मन्था की बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी। फूलगोभी, बंदगोभी, बैंगन, टमाटर जैसी सब्जियों की फसलें खेतों में जलमग्न होने के कारण नष्ट हो गईं, जिससे बाजार में आपूर्ति घट गई और दाम बढ़ गए।

इस स्थिति में आम उपभोक्ताओं को राहत देने और प्रभावित किसानों को सहयोग प्रदान करने के लिए कृषि विपणन विभाग ने यह पहल की है।

जलपाईगुड़ी के सहायक कृषि विपणन अधिकारी देबांजन पालित ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे चलित बाजार लगाए जाएंगे ताकि आम जनता को उचित मूल्य पर सब्जियां मिल सकें और किसानों को भी अपनी उपज का उचित दाम प्राप्त हो।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता