स्वास्थ्य मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर भाजपा का धरना प्रदर्शन
पलामू, 3 नवंबर (हि.स.)। चाईबासा सदर अस्पताल में थैलीसीमिया पीड़ित आदिवासी बच्चों को एचआइवी संक्रमित खून चढाने के दोषी पदाधिकारी सहित राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी की पलामू जिला इकाई के तत्वावधान में एम
धरना के पश्चात डीसी को ज्ञापन सौंपते बीजेपी नेता


पलामू, 3 नवंबर (हि.स.)। चाईबासा सदर अस्पताल में थैलीसीमिया पीड़ित आदिवासी बच्चों को एचआइवी संक्रमित खून चढाने के दोषी पदाधिकारी सहित राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी की पलामू जिला इकाई के तत्वावधान में एमएमसीएच मेदिनीनगर में सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया। धरना के बाद राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त समीरा एस को सौंपा गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने की, जबकि संचालन महामंत्री ज्योति पांडेय ने किया।

धरना को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। आए दिन राज्य के सरकारी अस्पतालों में ह्दय विदारक घटनाएं घट रही हैं। डाक्टर्स, दवाई, बेड, एम्बुलेंस के आभाव से त्रस्त गरीबों की अस्पतालों में मौत हो जा रही है। पिछले दिनों चाइबासा सदर अस्पताल में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआइवी संक्रमित खून चढाये गए, जिससे राज्य के स्वास्थ्य विभाग की अक्षम्य लापरवाही उजागर हुई है। गरीब सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए सोचने पर विवश हो गए हैं। ऐसे में दोषी पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए।

भाजपा नेताओं ने कहा कि एक तरफ इलाज की स्थिति इतनी भयावह है, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार संवेदनहीनता की पराकाष्टा कर रही है। सदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के जिम्मेदार सिविल सर्जन भ्रष्ट विभागीय मंत्री के टूल्स बने हुए हैं। मंत्री के इशारे पर विभाग में मनमाना टेंडर और आउटसोर्सिंग का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। आयुष्मान योजना में बड़े अस्पतालों को फायदा पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने नियमों में संशोधन कर दिया है।

भारत सरकार ने 13 जनवरी 2021 को ही झारखंड सरकार को लिखित में राज्य के ब्लड बैंकों में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए थे, लेकिन इसकी अनदेखी की गयी। राज्य में बिना लाइसेंस के ब्लड बैंकों की भरमार है, जो खून का अवैध व्यापार कर रहे हैं।

धरना को वरिष्ट नेता विपिन बिहारी सिंह, परशुराम ओझा, शिव मिश्रा, राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल, सोमेश सिंह, भीषम चौरसिया, अजय तिवारी, शिवनाथ अग्रवाल, राम करेश चौरसिया, ओमप्रकाश पप्पू, अविनाश वर्मा, विजय कुमार ठाकुर, जितेन्द्र तिवारी, नन्द लाल प्रसाद, राजकुमार गुप्ता, आशीष भारद्वाज, प्रियरंजन शर्मा, शुभम प्रसाद, जय दुबे ने संबोधित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार