Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़, 3 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा स्थित सिविल अस्पताल में 23 वर्षीय प्रसूता ने एक घंटा 24 मिनिट की अवधि में दो बच्चियों को जन्म दिया फिर उसके लगभग 29 मिनिट बाद तीसरी बच्ची को जन्म दिया, जिसकी जन्म के समय धड़कन नही होने से मृत घोषित किया गया। नवजात बच्चियों का बजन कम होने से सोमवार अल्सुबह उन्हें जिला चिकित्सालय राजगढ़ रेफर किया गया, जहां बेहतर उपचार के लिए बच्चियों को विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाइ में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम छत्री थाना राजगढ़ निवासी 23 वर्षीय पूजा सौंधिया को उसके परिजन सोमवार रात 8ः55 बजे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। प्रसूता ने 10ः16 बजे पहली बच्ची को जन्म दिया,जिसका बजन 1500 ग्राम रहा वहीं दूसरी बच्ची का जन्म लगभग डेढ़ घंटे बाद 11ः40 बजे हुआ,जिसका बजन 1700 ग्राम बताया गया है, लगभग 29 मिनिट के बाद प्रसूता ने तीसरी बच्ची को जन्म दिया, जिसकी धड़कन नही मिलने से मृत घोषित किया गया है, जबकि उसका बजन जन्मी पहली बच्ची से 100 ग्राम अधिक बताया गया है। चिकित्सकों ने बजन कम होने से दोनों नवजात बच्चियों को दो से तीन घंटे की देखभाल के बाद राजगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां बेहतर उपचार के लिए उन्हें विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाइ में रखा गया है। प्रसूता और नवजात शिशुओं की स्थिति बेहतर बताई गई है।बताया कि 2022 में महिला का विवाह ग्राम छत्री निवासी रोहित सौंधिया से हुआ था,जिसने पहली डिलीवरी में तीन लाड़लियों को जन्म दिया।एक नवजात की मौत की खबर से परिवार में क्षणिक खुशी के बाद शोक की लहर छा गई।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक