Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 3 नवम्बर 2025 (हि.स.) ।नवंबर की शुरुआत के साथ ही कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में हल्की ठंडक महसूस होने लगी है। रविवार रात और सोमवार की सुबह लोगों ने हल्की ठंड का अनुभव किया। हालांकि मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अभी वास्तविक शीत शुरू होने में कुछ समय है।
हवा में नमी घटने और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से इस सप्ताह राज्य के कई जिलों में तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। हालांकि गुरुवार से फिर वातावरण में जलवाष्प की मात्रा बढ़ने की संभावना है।
मायानमार से लेकर अंडमान सागर तक एक विशाल चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, जो धीरे-धीरे म्यांमार की ओर बढ़ रहा है। साथ ही बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दबाव क्षेत्र भी बन रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, इसका पश्चिम बंगाल पर प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़ेगा।
सोमवार की सुबह कोलकाता में हल्की ठंडी हवा का अनुभव हुआ, हालांकि आकाश आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहा। बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।
मंगलवार से दक्षिण बंगाल में हल्की बारिश शुरू हो सकती है। मंगलवार और बुधवार को पूर्व मिदनापुर तथा दक्षिण 24 परगना के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। गुरुवार को पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना जिलों में बिजली-गर्जन के साथ छिटपुट वर्षा हो सकती है।
उत्तर बंगाल में मौसम शुष्क और ठंडा बना रहेगा। दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में रात का तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता