वकील असीम सरोदे का वकालत का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित
मुंबई, 03 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल ने विवादास्पद व्यक्तव्य देने पर वकील असीम सरोदे का वकालत का लाइसेंस को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही असीम सरोदे पर ३० हजार रुपये का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया है। असीम स
वकील असीम सरोदे का वकालत का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित


मुंबई, 03 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल ने विवादास्पद व्यक्तव्य देने पर वकील असीम सरोदे का वकालत का लाइसेंस को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही असीम सरोदे पर ३० हजार रुपये का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया है। असीम सरोदे ने इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।

उल्लेखनीय है कि वकील असीम सरोदे ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि न्यायपालिका सरकारी दबाव में है और फैसले सत्तारुढ़ सरकार के पक्ष में दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही सरोदे राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के लिए फालतू जैसे शब्द का प्रयोग किया था। इस व्यक्तव्य को जनहित विरोधी बताते हुए याचिकाकर्ता ने महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिंग में याचिका दाखिल की थी। इसके बाद बार काउंसिल ने एडवोकेट विवेकानंद घाटगे की अध्यक्षता वाली एक समिति गठित की थी। बार काउंसिल ने असीम सरोदे के व्यक्तव्य को अदालत के प्रति अविश्वास व्यक्त करने वाला पाया और असीम सरोदे को माफी मांगने के लिए कहा था, लेकिन असीम सरोदे ने माफी मांगने से इंकार कर दिया था। इसके बाद सोमवार को बार काउंसिल ने वकील असीम सरोदे की वकालत का लाईसेंस तीन महीने के लिए निलंबित करने और ३० हजार रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव