Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़, 3 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में जीरापुर थाना पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर 11 माह पहले चाकू से हमला कर युवक को मौत के घाट उतारने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को प्रयागराज उत्तरप्रदेश से हिरासत में लिया। प्रकरण में दो आरोपित पूर्व में हिरासत में लिए गए, जो जेल में है।
एसडीओपी डीव्हीएस. नागर ने सोमवार को बताया कि 9 दिसम्बर 2024 को ग्राम पोलाखेड़ा निवासी 24 वर्षीय ईश्वरसिंह पुत्र मनोहरसिंह चैहान ने शिकायत दर्ज की, वह अपने मित्र हरीओम सौंधिया के साथ ट्रेक्टर की किश्त कलेक्शन के लिए निकला था। इसी दौरान सिरपोई काॅलोनी जीरापुर के समीप दिनेश दांगी एवं उसके दो साथियों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें हरीओम सौंधिया गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 103, 311, 309(4), 309(6), 126, 118(1), 209 बीएनएस, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटनादिनांक से फरार चल रहे आरोपित सुनील (21) पुत्र रंगलाल दांगी निवासी दांगी मौहल्ला जीरापुर को प्रयागराज उत्तरप्रदेश से हिरासत में लिया। प्रकरण में मुख्य आरोपित दिनेश दांगी एवं रामदयाल वर्मा पूर्व में हिरासत में लिए गए है। पूछताछ पर आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रवि ठाकुर, एसआई संतोषसिंह, एसआई बब्बन ठाकुर, अनिल राहोरिया,प्रवीण जाट,राहुल रघुवंशी,आर.सचिन, जुगल, महेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक