Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 3 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार तड़के शीतलाघाट पर गंगा स्नान के दौरान दो युवक डूबने लगे। मौके पर मौजूद माला-फूल बेचने वाले युवकों ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को किसी तरह बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक गहरे पानी में समा गया। सूचना मिलते ही दशाश्वमेध थाना पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लापता युवक की तलाश शुरू कर दी। डूबे युवक की पहचान झारखंड के पलामू जिले के डाल्टनगंज थाना क्षेत्र के पाटन निवासी यतीश पांडेय, पुत्र स्वर्गीय सुशील पांडेय के रूप में हुई है। घटना की जानकारी डूबे युवक के परिजनों को दिया गया है। वे झारखंड से वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम गंगा में सर्च ऑपरेशन चला कर डूबे युवक की तलाश में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी