युवक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
खूंटी,03 नवंबर (हि.स.)। तोरपा थाना क्षेत्र की एनएचपीसी कॉलोनी में रहने वाले हेरमन मुंडू नामक 18 वर्षीय युवक ने रविवार की देर रात अपने कमरे में गमछा के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह तोरपा थाना के पुलिस अवर नि
फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी


खूंटी,03 नवंबर (हि.स.)। तोरपा थाना क्षेत्र की एनएचपीसी कॉलोनी में रहने वाले हेरमन मुंडू नामक 18 वर्षीय युवक ने रविवार की देर रात अपने कमरे में गमछा के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह तोरपा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से मुरहू थाना क्षेत्र के ओसकेया गांव के रहने वाला हेरमन मुंडू पिछले 10- 12 वर्षों से अपने पिता स्टीफन मुंडू और सौतेली मां के साथ रहता था। कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि हेरमन शराब का आदि था और शराब के नशे में अपने मां बाप से अक्सर लड़ाई झगड़ा करता था।। रविवार की रात को भी उसने शराब पी कर मां बाप से लड़ाई की थी और कुछ देर बाद बगल के कमरे में फांसी लगा ली। मामले की जानकारी मिलने के बाद हेरमन के माता- पिता घर में ताला बंद कर सोमवार की सुबह कहीं चले गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा