वियतनाम में बाढ़ में मरने वालाें की संख्या 37 हुई, नए चक्रवाती तूफान की आशंका
हनाेई, 3 नवंबर (हि.स.)। मध्य वियतनाम में बाढ़ और भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 37 लोगों की मौत हाे गई हैै। इस बीच, एक और चक्रवात इस सप्ताह के आखिर तक देश के मध्य तटीय क्षेत्र तक पहुंचने वाला है, जिसके कारण स्थिति और भी भयावह हाे सकती है।
वियतनाम में बाढ़


हनाेई, 3 नवंबर (हि.स.)। मध्य वियतनाम में बाढ़ और भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 37 लोगों की मौत हाे गई हैै। इस बीच, एक और चक्रवात इस सप्ताह के आखिर तक देश के मध्य तटीय क्षेत्र तक पहुंचने वाला है, जिसके कारण स्थिति और भी भयावह हाे सकती है।

अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन जनित दुर्घटनाओं में मृतकाे की संख्या 37 हो गई है जबकि पांच लोग लापता हैं और 78 घायल हुए हैं।

गाैरतलब है कि देश में अक्टूबर के अंत से शुरू हुई रिकॉर्ड बारिश के कारण कई गांव जलमग्न हैं और हजाराें लोग विस्थापित हुए हैं।

अधिकारियाें ने बताया कि दानांग सहित कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप है और इंटरनेट सेवाएं बाधित चल रही हैं। कई राष्ट्रीय राजमार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं। अधिकारियाें ने बताया कि सोमवार सुबह से नदियां फिर से उफान पर है और ह्यू सिटी में हुवांग और बो नदियां खतरें के निशान काे पार कर गई हैंं। उन्हाेंने समूचे क्षेत्र में भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी देते हुए लाेगाें से सतर्क रहने का अनुराेध किया है।

सरकारी मीडिया के अनुसार, प्रभावित क्षेत्राें में भोजन, साफ पानी, दवा और अन्य आवश्यक सामानाें की आपूर्ति की गई हैं। वियतनाम के राष्ट्रीय माैसम विभाग केंद्र के अनुसार चक्रवाती तूफान ' कालमेघी' विकराल रूप ले रहा है और तेजी से देश के मध्य तट की ओर बढ़ रहा है। फिलीपींस पार करने के बाद यह बुधवार को दक्षिण चीन सागर में प्रवेश करेगा। आशंका है कि उस समय इसकी हवाओं की गति 166 किलोमीटर प्रति घंटा (103 मील प्रति घंटा) तक पहुंच सकती है।

-------------------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल