Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शोधार्थियों व शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा एमओयू : प्रो. नरसी राम बिश्नोई
हिसार, 3 नवंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं वनेक्स फार्मास्युटिकल, जयपुर के बीच एक मोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। गुजविप्रौवि की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने और वनेक्स फार्मास्युटिकल, जयपुर की ओर से पार्टनर मुकुल जैन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। गुजविप्रौवि के कुलसचिव डॉ. विजय कुमार तथा प्रो. नमिता सिंह ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने साेमवार काे कहा कि यह एमओयू विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शोधार्थियों व शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा। इस एमओयू के माध्यम से गुजविप्रौवि और वनेक्स फार्मास्युटिकल, जयपुर के बीच सहयोग और सहभागिता नए फार्मास्युटिकल उत्पादों, दवा निर्माण, वितरण प्रणालियों या चिकित्सीय हस्तक्षेपों की खोज पर केंद्रित होगी। दोनों संस्थान नवीन अणुओं, जैविक उत्पादों या लक्षित उपचारों के डिजाइन पर सहयोगात्मक प्रयास करेंगे। दोनों संस्थान उत्पाद की गुणवत्ता, स्थिरता और परीक्षण विधियों में सुधार सुनिश्चित करेंगे।पार्टनर मुकुल जैन ने कहा कि वनेक्स फार्मास्युटिकल्स, जयपुर न केवल स्वास्थ्य सेवा उत्पादों के निर्माण के लिए समर्पित है, बल्कि विविध ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आधुनिक तकनीक से लैस एक विश्व स्तरीय विनिर्माण इकाई भी है। उन्होंने खुशी व्यक्त की और कहा कि यह एमओयू दोनों संस्थानों के लिए अत्यंत लाभकारी है।कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने कहा कि दोनों संस्थान कौशल विकास, परिणाम-आधारित प्रशिक्षण प्लेसमेंट, अनुसंधान एवं विकास सेवाओं और संबंधित सेवाओं के लिए शिक्षा एवं अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझ विकसित करेंगे।---
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर