Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सियोल,3 नवंबर (हि.स.)। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ सोमवार को दक्षिण कोरिया पहुंचे, जहां वह वर्तमान समय में तैनात अमेरिकी सैनिकों की 'भूमिका' को नया रूप देने की याेजना पर चर्चा करेंगे। साथ ही, वह उत्तर कोरिया के साथ 'बफर जाेन' 'डीएमजेड' सीमा क्षेत्र का दौरा भी करेंगे।
दक्षिण काेरिया के रक्षा मंत्रालय के यहां जारी बयान के अनुसार, देश के रक्षा मंत्री अह्न ग्यू-बैक और अमेरिकी रक्षा मंत्री हेगसेथ उत्तर कोरिया के खिलाफ संयुक्त रक्षा तैयारियों, क्षेत्रीय सुरक्षा, साइबर और मिसाइल रक्षा से जुड़े मसलाे के बारे में सहयोग पर चर्चा करेंगे।
बयान के मुताबिक सोमवार को दोनों देशों के शीर्ष रक्षा अधिकारियों ने संयुक्त सेनाओं के रणनीतिक और परिचालन से जुड़ी वार्षिक बैठक में भाग लिया। हालांकि दाेनाे ने क्षेत्रीय सुरक्षा माहौल को “जटिल और अस्थिर” बताया।
बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के रक्षा मंत्री मंगलवार को 'वार्षिक सुरक्षा परामर्श' बैठक में भाग लेंगेे। यह एक उच्च स्तरीय बैठक है, जिसमें दोनों देश अपनी सैन्य साझीदारी का 'रोडमैप' तैयार करेंगे और परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया के खिलाफ दक्षिण कोरिया की रक्षा की योजना तैयार करेंगें। मंत्रालय ने कहा कि दोनों देश “बदलते सुरक्षा माहौल और खतरों” का सामना करने के लिए साझीदारी को मजबूत करने की योजनाओं पर भी वार्ता करेंगे।
गाैरतलब है कि अमेरिका दक्षिण कोरिया में तैनात अपने 28,500 सैनिकों की भूमिका को अधिक सक्रिय बनाने पर विचार कर रहा है। इसका उद्देश्य एशिया में शक्ति संतुलन बनाए रखना है जिससे वह खासकर दक्षिण चीन सागर और ताइवान के आसपास चीन की गतिविधियों पर निगरानी रख सकें। अमेरिकी अधिकारियों ने संकेत दिया है कि अमेरिकी सेनाओं को कोरियाई प्रायद्वीप के बाहर भी काम में लाया जा सकता है। इससे ताइवान की रक्षा और चीन की बढ़ती सैन्य पहुंच को रोकने जैसे व्यापक खतरों का सामना किया जा सकेगा।
बयान के मुताबिक हेगसेथ उत्तर कोरिया के साथ 'डीएमजेड' सीमा पर स्थित पनमुनजोम गांव का दौरा करेंगे। उनके साथ अह्न भी होंगे। परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया ने ट्रंप और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग की वार्ता की पेशकश को ठुकरा दिया है और वह अपनी मिसाइल और पारंपरिक सैन्य क्षमताओं को तेजी से बढ़ाने में लगा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल