जाैनपुर : मुठभेड़ में 9 अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, दाे गाेली लगने से घायल
जौनपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जाैनपुर जनपद की मुंगराबादशाहपुर पुलिस और स्वाट टीम की अंतरराज्यीय चाेर गिराेह के बदमाशाें से रविवार देर रात मुठभेड़ हाे गई। इस मुठभेड़ में दाे आराेपित पैर में गाेली लगने से घायल हाे गए, जबकि कुल 9 अंतरराज्यी
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अन्य आरोपी पुलिस अभिरक्षा में


पुलिस मुठभेड़ में घायल चोर जिला अस्पताल में भर्ती


पुलिस मुठभेड़ में घायल चोर जिला अस्पताल में भर्ती


जौनपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जाैनपुर जनपद की मुंगराबादशाहपुर पुलिस और स्वाट टीम की अंतरराज्यीय चाेर गिराेह के बदमाशाें से रविवार देर रात मुठभेड़ हाे गई। इस मुठभेड़ में दाे आराेपित पैर में गाेली लगने से घायल हाे गए, जबकि कुल 9 अंतरराज्यीय चोर गिराेह के आराेपिताें काे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, चार कारतूस, लगभग छह किलो चांदी के आभूषण, एक लाख चार हजार रुपये नकद और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि बीती 21 अक्टूबर 2025 को जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना इलाके में स्थित अनिल सोनी की ज्वैलरी दुकान में लाखाें की चोरी की घटना हुई थी। इस चाेरी की घटना के खुलासे के लिए थाना पुलिस के साथ स्वाट टीम काे लगाया गया था। बीती रात करीब 1:15 बजे नीभापुर रेलवे क्रॉसिंग से आगे काछीडीह मोड़ पर सटीक सूचना के आधार पर ज्वैलरी दुकान में चाेरी की घटना करने वाले आराेपिताें की जानकारी पर पुलिस व स्वाट टीमाें ने घेर लिया। पुलिस काे देख आराेपिताें ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में दाे आराेपिताें के पैराें में गाेली जा लगी और वे घायल हाे गए। वहीं माैके से दाेनाें आराेपिताें के साथ साथ कुल 9 लाेगाें काे पकड़ा गया। गिरफ्तार आराेपिताें में शाहजहांपुर जनपद के निगाेह थाना के मिलकिया निवासी लादु पुत्र रसिया उर्फ गंगाराम और इसी थाने के ईसापुर निवासी पूरन पुत्र पप्पू पैर में गाेली लगने से घायल हैं। जबकि इनके साथी बाबू सिंह पुत्र रामबीर निवासी रावातपुर थाना सिंधौली, बीजेन्द्र उर्फ वीजेन्द्र उर्फ मंगल पुत्र रसिया निवासी मिलकिया, सुरेश पुत्र रुकम सिंह उर्फ रकम सिंह निवासी मिलकिया, मोती उर्फ किरेकी पुत्र दिलीप उर्फ दलीप उर्फ चट्टाला निवासी मिलकिया, धर्मपाल उर्फ फूलसिंह पुत्र रामसिंह उर्फ रुकम सिंह निवासी बलरामपुर, भोला पुत्र बाबू निवासी ईसापुर और लखीमपुर जनपद के पसगवा थाना अंतर्गत रामपुरा निवासी अजीत पुत्र कुंदन काे गिरफ्तार किया गया है। घायलाें काे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

पूछताछ में गिरफ्तार आराेपिताें से पता चला है कि वे उत्तर प्रदेश और बिहार के बड़े शहरों में डेरा डालकर रहते हैं। इस दाैरान वे वहां से आसपास के जिलों में दुकानों की रेकी करते हैं और चाेरी की घटनाएं करते हैं। इसी क्रम में बीते दिनाें मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में सुनार की दुकान को रात में निशाना बनाकर नकबजनी की वारदात की। शटर को रस्सी से खींचकर लोहे की रॉड का इस्तेमाल कर दुकान में घुस जाते थे और गहनें व नकदी चुरा लेते थे।

एएसपी ग्रामीण गिरफ्तार आराेपिताें ने पूछताछ में यह भी बताया कि मुंगराबादशाहपुर की घटना के अलावा 29 अक्टूबर 2025 को सारनाथ, वाराणसी में एक ज्वैलरी दुकान में चोरी का प्रयास किया था। 27 अक्टूबर 2025 को अलीनगर, चंदौली में भी एक ज्वैलरी दुकान में चोरी की थी। सारनाथ में चोरी के प्रयास के घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज से गिरफ्तार आराेपिताें का मिलान भी हो रहा है। अपरापिताें ने यह भी बताया कि वे 2018 में सारनाथ, वाराणसी के एक मुकदमे में जेल जा चुके हैं। चोरी का सामान वे प्रशांत पंवार पुत्र हनुमंत पंवार निवासी सुडिया, थाना चौक, वाराणसी की दुकान पर ले जाकर बेचते थे, जो चांदी के आभूषणों को गलाने का काम करता था।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव