घर में बने सेफ्टी टैंक में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत, पड़ोसी की हालत नाजुक
गौतमबुद्ध नगर, 3 नवंबर (हि.स.)। नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में अपने घर में बने सेफ्टी टैंक में गिरने से दो भाइयों की मौत हो गई। उन्हें बचाने के चक्कर में एक पड़ोसी भी गैस की चपेट में आ गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रतीकात्मक छवि


गौतमबुद्ध नगर, 3 नवंबर (हि.स.)। नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में अपने घर में बने सेफ्टी टैंक में गिरने से दो भाइयों की मौत हो गई। उन्हें बचाने के चक्कर में एक पड़ोसी भी गैस की चपेट में आ गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार सेक्टर 63 के निवासी चंद्रभान के घर में बने सेफ्टी टैंक के ऊपर रखी पटिया टूट जाने से वह सेफ्टी टैंक में गिर गया बड़े भाई काे बचाने के लिए राजू सेफ्टिक टैंक में उतर गया, लेकिन टैंक में जहरीली गैस के चलते दाेनाें भाई बेहाेश हाे गए। उसी दाैरान उनके एक पड़ोसी हेमंत सिंह ने दाेनाें काे बचाने का प्रयास किया तो वह भी सेफ्टी टैंक की जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर से फर्श को काटकर सेफ्टी टैंक से दोनों भाइयों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उसके पड़ोसी हेमंत सिंह काे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 3 नवंबर दोपहर को थाना सेक्टर 63 की चोटपुर कॉलोनी मे घर के सेफ्टी टैंक में गिरने सेे दाे लाेगाें की माैत हाे गई है। दाेनाें मृतकाें की पहचान चंद्रभान तथा राजू के रूप में हुई है। यह दाेनाें सगे भाई हैं और जनपद बुलंदशहर के मूल निवासी हैं। यहां चोटपुर कॉलोनी में अपना मकान बनाकर रहते थे। दोनों कारपेंटर का कार्य करते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दाेनाें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी