Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 03 नवंबर (हि.स.)। पड़री थाना क्षेत्र के दुबेपुर-अतरौरा मार्ग पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में खरहरा गांव निवासी महेंद्र नाथ पाल (40) की मौत हो गई। जबकि उनके नौ वर्षीय पुत्र मयंक पाल बाल-बाल बच गए।
दरअसल, महेंद्र नाथ पाल अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से मीरजापुर शहर स्थित आवास जा रहे थे। अतरौरा गांव के पास पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्र नाथ गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पुत्र को हल्की चोटें आईं।
परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को पड़री प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक जल निगम में संविदा ट्यूबवेल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा