Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.)। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने सोमवार को घोषणा की कि मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट का कार्यकाल आईसीसी टी-20 विश्व कप 2026 के बाद समाप्त हो जाएगा। यह विश्व कप फरवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा। बोर्ड ने यह फैसला राष्ट्रीय टीम के अगले चरण की रणनीतिक योजना के तहत लिया है। बोर्ड ने यह भी पुष्टि की कि नए मुख्य कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया टी20 विश्व कप 2026 के बाद शुरू की जाएगी।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्रॉट के समर्पण, अनुशासन और योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। जोनाथन ट्रॉट ने 2022 में अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी संभाली थी। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीम के प्रदर्शन और प्रतिस्पर्धात्मक स्तर को काफी ऊंचा किया है। उनके कार्यकाल में अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐतिहासिक जीतें दर्ज कीं और बड़े टूर्नामेंटों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
एसीबी ने अपने बयान में कहा कि “कोचिंग में बदलाव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का स्वाभाविक हिस्सा है। जैसे-जैसे टीमें विकसित होती हैं, वैसे ही उनके नेतृत्व और रणनीतियों में भी बदलाव की जरूरत होती है। यह परिवर्तन अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है, जो दीर्घकालिक उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”
एसीबी के चेयरमैन मिरवायस अशरफ ने कहा, “अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से हम जोनाथन ट्रॉट को उनके समर्पण और पेशेवर रवैये के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हैं। उनके प्रयासों ने अफगानिस्तान क्रिकेट के विकास के एक महत्वपूर्ण दौर में अहम भूमिका निभाई है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
एसीबी के सीईओ नसीब खान ने भी ट्रॉट के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “जोनाथन ने हमारी टीम की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने खिलाड़ियों में आत्मविश्वास जगाया और उन्हें दुनिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार किया। 2026 और उसके बाद की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव हमारी दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है।”
जोनाथन ट्रॉट ने भी भावुक शब्दों में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा,ल“अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात रही है। इस टीम के खिलाड़ियों का जुनून, दृढ़ता और सफलता की भूख वास्तव में प्रेरणादायक है। हमने मिलकर जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उस पर मुझे गर्व है। मैं हमेशा अफगान क्रिकेट का समर्थक रहूंगा और टीम तथा देश के लिए निरंतर सफलता की कामना करता हूं।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे