पर्यटन केवल कैरियर नहीं, विकास का माध्यम भी : जयवीर सिंह
लखनऊ, 03 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म विकास बोर्ड की ओर से प्रायोजित ‘टूरिज्म टेल्स-बचपन की नजर से’ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सोमवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अपने आवास पर सम्मानित कि
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह


लखनऊ, 03 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म विकास बोर्ड की ओर से प्रायोजित ‘टूरिज्म टेल्स-बचपन की नजर से’ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सोमवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अपने आवास पर सम्मानित किया। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मंत्री ने कहा कि पर्यटन केवल कैरियर का क्षेत्र नहीं, बल्कि यह देश-प्रदेश के सर्वांगीण विकास का एक सशक्त माध्यम भी है। पर्यटन के माध्यम से हम न केवल अपनी संस्कृति और परम्पराओं को संरक्षित करते हैं, उन्हें वैश्विक पहचान भी दिलाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पर्यटन के विविध आयामों को गहराई से समझें और अपनी सृजनशीलता के माध्यम से उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने में योगदान दें। नई पीढ़ी की कल्पना शक्ति और ऊर्जा पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा दे सकती है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश के उन राज्यों में शामिल है, जो पर्यटन विकास में तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवसर सामने आएंगे। राज्य सरकार का लक्ष्य युवाओं को पर्यटन से जोड़ना है, ताकि वे इस क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित कर सकें और प्रदेश के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकें।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में युवा पर्यटन क्लबों का गठन किया गया है। अब तक 1,500 से अधिक क्लब बनाए जा चुके हैं, जिनसे 30,000 से अधिक विद्यार्थी जुड़े हैं। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को इन क्लबों की सदस्यता दी जाती है। इन्हें विभिन्न अवसरों पर पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाता है। प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में पर्यटन के प्रति रुचि विकसित की जाती है।

उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म विकास बोर्ड द्वारा जुलाई से अक्टूबर माह के बीच दो-दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत लखनऊ के 10 केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को यूपी दर्शन पार्क का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम के पहले दिन क्विज प्रतियोगिता तथा दूसरे दिन विद्यालयों में क्राफ्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 विद्यालयों के कुल 20 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 1400 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा