Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 3 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के टूरिस्ट/ट्रेड इंटरेस्ट गिल्ड ने उपराज्यपाल प्रशासन से प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को तुरंत खोलने की अपील की है। संगठन के चेयरमैन जहीर अहमद कर्नाई और उपाध्यक्ष बशीर अहमद कर्नाई ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद से पर्यटन उद्योग को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।
गिल्ड सदस्यों ने कहा कि लंबे समय से जारी प्रतिबंधों और पर्यटकों की घटती आमद से स्थानीय व्यापारी, होटल व्यवसायी और ट्रांसपोर्टर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। संगठन ने सरकार से हवाई किराए में छूट और यात्रियों को 30 प्रतिशत टिकट राशि वापसी की मांग की है ताकि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके और कारोबार को नई ऊर्जा मिले।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता