बिहार में इस बार राजग 175 पार, 200 तक पहुंचे तो भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं : केशव प्रसाद मौर्य
- जनता अब जंगलराज नहीं, जनकल्याण चाहती है- विकास की जमीन पर विपक्ष खेल रहा हारा हुआ खेल पटना, 03 नवम्बर (हि.स.)। बिहार की सियासत गर्म है और बिहार विधानसभा चुनाव के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य


- जनता अब जंगलराज नहीं, जनकल्याण चाहती है- विकास की जमीन पर विपक्ष खेल रहा हारा हुआ खेल

पटना, 03 नवम्बर (हि.स.)। बिहार की सियासत गर्म है और बिहार विधानसभा चुनाव के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चुनावी हवा का रुख साफ करते हुए विपक्ष पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने दावा किया कि 2010 जैसा माहौल फिर लौट आया है। बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि अब विकास रुकेगा नहीं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 175 से ऊपर जाएगी। अगर 200 पार कर जाए तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को एक साक्षात्कार में कहा कि बिहार की जनता मोदी-नीतीश की जोड़ी पर भरोसा करती है, जबकि विपक्ष का 'वादों का गुब्बारा' हर बार की तरह हवा में ही फुस्स हो जाएगा। मौर्य ने कहा कि विपक्ष के पास ना विजन है, ना विकल्प। सिर्फ बयान और भ्रम की राजनीति है। जनता ‘जंगलराज’ का स्वाद चख चुकी है। अब वह दोबारा उसी गड्ढे में नहीं गिरेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को बुनियादी सुविधाओं से लेकर महिलाओं की सुरक्षा, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य तक ठोस बदलाव दिए हैं। आज बिहार में ‘लालटेन युग’ नहीं, ‘लाइट और लैपटॉप’ का दौर है। विपक्ष सिर्फ वादों की रोशनी दिखाता है, लेकिन हकीकत में अंधेरा ही लाता है।

विपक्षी खेमे में चल रहा कुर्सी का कैलकुलेशन

केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष के घोषणापत्र को ‘हवा में बने सपने’ बताया। वे 10 लाख नौकरी, 15 हजार भत्ता, मुफ्त बिजली जैसी बातें करते हैं, पर बताएं, पैसा कहां से लाएंगे? उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं, जिनके शासनकाल में खजाने खाली और सड़कों पर खून था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं गरीब, किसान और नौजवान को सशक्त करने वाली हैं, जबकि विपक्ष की सोच सिर्फ कुर्सी तक सीमित है।

मौर्य ने कहा कि राजग परिवार एकजुट है, जबकि विपक्षी खेमे में कुर्सी का कैलकुलेशन चल रहा है, विकास का नहीं। राजग के नेता जनता के बीच हैं, जबकि विपक्ष के नेता सिर्फ ट्वीट और पोस्टर में दिखते हैं।

बिहार को अंधेरगर्दी में धकेलने वाले जनता की निशाने पर

केशव मौर्य ने कहा कि 2025 में बिहार फिर 2010 की तरह राजग के परचम से रंगेगा। जो लोग बिहार को फिर से अंधेरगर्दी में धकेलना चाहते हैं, वे जनता के निशाने पर हैं। इस बार बिहार का हर वोट ‘विकास’ के नाम पर पड़ेगा, ‘विरोध’ के नाम पर नहीं।

जहां जनता ने विकास देखा, वहीं झुकी बिहार की राजनीति

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा की जंग अब सीधी दिख रही है। एक ओर जहां राजग अपने ‘विकास, विश्वास और स्थिरता’ के मुद्दे के साथ चुनाव मौदान में उतर चुका है, दूसरी ओर विपक्ष अपने ‘वादे और विरोध’ के सहारे चुनावी वैतरनी पार करने की कोशिश में है, लेकिन जमीनी हवा अब भी उसी दिशा में बह रही है, जहां जनता विकास देख और महसूस कर चुकी है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश