बंद मकान और दुकान से नकदी-जेवरात चाेरी, कैमरे में कैद हुई घटना
उरई, 3 नवंबर (हि.स.)। जालौन कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को चोरों ने एक बंद घर और हार्डवेयर की दुकान को निशाना बनाया और ताले तोड़कर घर से लगभग 40 हजार रुपये नकदी और लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। काेतवाल आनंद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने
चोरी की वारदात


उरई, 3 नवंबर (हि.स.)। जालौन कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को चोरों ने एक बंद घर और हार्डवेयर की दुकान को निशाना बनाया और ताले तोड़कर घर से लगभग 40 हजार रुपये नकदी और लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए।

काेतवाल आनंद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले अंशु गुप्ता अपनी दुकान और मकान बंद कर पूजा करने के लिए अपने पैृतृक गांव गए थे।इस बीच चोर दुकान और घर में ताला ताेड़कर दाखिल हाे गए। चाेर अंदर नकदी और जेवरात चाेरी कर फरार हाे गए। चाेरी की मिलते ही थाना पुलिस

पहुंची और जांच की। चाेरी की घटना माैके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए कैद हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर

चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा