Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 3 नवंबर (हि.स.)। पुरमंडल क्षेत्र के प्रसिद्ध मगोत्रा बारादरी और नागर देवस्थान तक जाने वाला मुख्य मार्ग पिछले दो महीनों से भूस्खलन के कारण बंद पड़ा है। इससे श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बावजूद रास्ते की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ।
थकहारकर ग्रामीणों ने स्वयंसेवी रूप से रास्ता बनाने की कोशिश की — फावड़े, बेलचे और ट्रैक्टरों से मलबा हटाने का प्रयास किया लेकिन मिट्टी और पत्थरों के ढेर के कारण रास्ता नहीं खुल सका। अब रास्ता बंद होने की वजह से 4 नवंबर को होने वाला वार्षिक मेला भी देवस्थान से एक किलोमीटर दूर स्थानांतरित करना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन केवल आश्वासन दे रहा है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द मार्ग को बहाल किया जाए ताकि अगले वर्ष मेला अपने पारंपरिक स्थल पर ही आयोजित किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता