Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 03 नवंबर (हि.स.)।
भाजपा, रांची महानगर जिला के तत्वावधान में चाईबासा सदर अस्पताल में थैलीसीमिया पीड़ित आदिवासी बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने के खिलाफ और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर धरना दिया गया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक सीपी सिंह ने कहा कि चाईबासा सदर अस्पताल में थैलीसीमिया पीड़ित आदिवासी बच्चों के साथ घटित घटना अमानवीय और बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि चाईबासा की घटना एक बानगी भर है। ऐसी घटनाएं राज्य के हर जिला अस्पतालों में हो रही हैं। उक्त घटना यह बताने के लिए काफी है कि राज्य के अस्पताल वेंटिलीटर पर हैं। उन्होंने इस घटना के लिए सीधे तौर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेवार ठहराया। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अविलंब स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को बर्खास्त करने की मांग की।
राज्य के मरीज बेहाल, मंत्री रील बनाने में व्य्स्त : वरूण
महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि चाईबासा जैसी घटनाएं हर जिले में घट रही हैं। राज्य में चिकित्सा व्यवस्था आईसीयू में है। मरीज बेहाल हैं और स्वास्थ्य मंत्री रील बनाने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि जब 2013 में केंद्र सरकार ने झारखंड सरकार को पत्र लिखकर राज्य के बल्ड बैंकों में आवश्यक सुधार के निर्देश दिया था, लेकिन राज्य सरकार ने इसे अनदेखा कर दिया। उन्होंने इस अमानवीय घटना को सीबीआई से जांच कराने की मांग की।
धरना प्रदर्शन को ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, प्रदीप सिन्हा, प्रतुल शाहदेव, संदीप वर्मा, राफिया नाज और राजू सिंह ने संबोधित किया।
धरना के बाद भाजपा, रांची महानगर के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने किया।
इस अवसर पर सुरेश प्रसाद, विनय सिंह, सुधाकर चौबे, पूनम जयसवाल, रोमित नारायण सिंह, रवि मुंडा, संजीत सिंह, बलसाई महतो, विश्वजीत सिंह, शंकर दुबे, ओम प्रकाश पांडेय, विनोद महतो, आनंद वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे