लुगुबुरू महोत्सव की तैयारियों का डीसी-एसपी ने किया निरीक्षण
बोकारो, 3 नवंबर (हि.स.)। आगामी पांच नवंबर को लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ राजकीय महोत्सव 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जहां पांच नवम्बर को इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे,इसको लेकर सोम
Photo


फोटो


बोकारो, 3 नवंबर (हि.स.)। आगामी पांच नवंबर को लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ राजकीय महोत्सव 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जहां पांच नवम्बर को इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे,इसको लेकर सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने महोत्सव स्थल का दौरा कर संपूर्ण व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीसी ने कहा कि महोत्सव में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। इस दौरान सफाई, पेयजल, आवास, परिवहन और खिचड़ी सेवा जैसी सभी सुविधाएं सुचारू रूप से संचालित होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर श्रद्धालु को सुविधा और सुरक्षा दोनों का अनुभव होना चाहिए । यही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

वहीं एसपी हरविंदर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़ नियंत्रण, पार्किंग प्रबंधन और रात्रि गश्ती में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि महोत्सव स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल, ड्रोन कैमरे और निगरानी तंत्र तैनात रहेंगे ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो।

डीसी-एसपी ने पेयजल स्वच्छता, स्वास्थ्य, बिजली, परिवहन, पर्यटन और जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पूरे महोत्सव अवधि में स्थल पर तैनात रहकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

लुगुबुरू महोत्सव झारखंड की सांस्कृतिक पहचान और धार्मिक आस्था का प्रतीक है, जिसमें हर वर्ष हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। प्रशासन ने इस वर्ष भी टेंट सिटी, नि:शुल्क बस सेवा, खिचड़ी वितरण, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर और सूचना केंद्र जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार