Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बरेली, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद बरेली के शाही थाना क्षेत्र में दिवाली मेले से लापता युवक वीरेंद्र कुमार (24 )का शव सात दिन बाद खेत में दबा हुआ मिला। शव की पहचान परिजनों ने जूतों और कपड़ों के आधार पर की और हत्या की आशंका जताई है। पुलिस शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार बिश्नोई नेे सोमवार को बताया कि ज्वालापुर निवासी चुन्नीलाल का बेटा वीरेंद्र 27 अक्तूबर की रात बसावनपुर स्थित ब्रह्मदेव स्थल पर लगे दीपावली मेले में गया था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार को उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार रात करीब दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि खजुरिया गांव निवासी नत्थूलाल के खेत में मिट्टी के नीचे किसी युवक का शव दबा है। थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मिट्टी हटवाकर शव काे बाहर निकलवाया। घटना की जानकारी पर लापता युवक वीरेंद्र के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये। घर वालाें ने और जूतों व कपड़ों से शव की शिनाख्त लापता बेटे वीरेंद्र के रूप में की।
परिवार का आरोप है कि वीरेंद्र की हत्या कर शव खेत में दबाया गया है। वीरेंद्र हल्द्वानी में मजदूरी करता था और हाल ही में गांव आया था। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा और मामले की जांच जारी है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार