Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गौतम बुद्ध नगर, 3 नवंबर (हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम नोएडा डिपो से 10 अतिरिक्त बसें चलाएगा। इसके लिए निगम की ओर से तैयारी कर ली गई है। बसों में यात्रा करने वाले यात्री ऑनलाइन टिकट पहले से भी बुक करवा सकते हैं। हरिद्वार के लिए आम दिनों में जहां सिर्फ चार बसें चलती हैं, वहीं तीन नवंबर से यात्रियों की सुविधा के लिए यह संख्या बढ़ाकर 14 कर दी जाएगी।
परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) मनोज कुमार सिंह ने साेमवार काे बताया कि पांच नवंबर को गंगा स्नान का विशेष पर्व है। इस दिन हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए दो दिन पहले से ही अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सीट मिलने के साथ-साथ वह आसानी से यात्रा कर सकें। उन्होंने बताया कि सेक्टर-35 स्थित नोएडा डिपो से हरिद्वार जाने वाली बसें सुबह से रात तक अलग-अलग समय पर रवाना होंगी। जिससे यात्रियों को अपने सुविधा अनुसार समय मिल सके। टिकट दरें सामान्य ही रहेंगी, ताकि आम जनता को कोई अतिरिक्त खर्च न उठाना पड़े। आरएम ने यह भी बताया कि गढ़मुक्तेश्वर होकर भी कई शहरों के लिए बसें चलती हैं, लेकिन इस बार वहां के लिए अतिरिक्त बसों की जरूरत नहीं हैं। आरएम के अनुसार, हरिद्वार की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या हर साल गंगा स्नान के दौरान कई गुना बढ़ जाती है, इसलिए वहां विशेष इंतजाम किए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी