Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 3 नवंबर (हि.स.)। भारत की महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर जीत का वीडियो साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा — “जय हो, विजयी भारत! 2025 महिला क्रिकेट विश्वकप में शानदार जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है! हमारी अद्भुत महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। आपका साहस, जुनून और उत्कृष्ट प्रदर्शन पूरे राष्ट्र को गर्व से भर दिया है।”
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर देशभर में उत्सव का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय