Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों के बीच बैठकर लिया कक्षा संचालन
का जायजा
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने प्रयोगशालाओं व विभागों का किया दौरा
हिसार, 3 नवंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे अपने अध्ययन को
पूरा वक्त दें व विश्वविद्यालय में नियमित रूप से कक्षाओं में आएं। उन्होंने कहा कि
शिक्षा के साथ—साथ अनुशासन का जीवन
में आगे बढ़ने में अहम योगदान होता है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई सोमवार को ‘विद्यार्थियों से सीधे संवाद’ कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय
के विभिन्न विभागों का दौरा करके विद्यार्थियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने अप्लाइड
साइकोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग व कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग तथा इन विभागों
की प्रयोगशालाओं का दौरा किया तथा विद्यार्थियों से संवाद किया। कुलपति प्रो. नरसी
राम बिश्नोई ने कक्षाओं के कमरों में विद्यार्थियों के साथ बैठकर कक्षा संचालन का जायजा
लिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए प्रथम हितधारक विद्यार्थी हैं। विश्वविद्यालय
प्रशासन तथा शिक्षकों की जिम्मेदारी बनती है कि हम विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति
समर्पित तथा महान नागरिक बनाने के लिए कार्य करें। इसके लिए विद्यार्थियों का अनुशासित
होना आवश्यक है।
यह तभी संभव है जब विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षा में आकर एकाग्र
होकर अध्ययन करें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय
स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हैं। विद्यार्थी इनका भरपूर फायदा उठाएं। अप्लाइड साइकोलॉजी
विभाग के विद्यार्थियों ने कुलपति के समक्ष हरियाणा सरकार की मधुबन लैब का दौरा करने
की इच्छा जाहिर की। इस पर कुलपति ने तुरंत विभागाध्यक्ष को आदेश दिए किए कि विद्यार्थियों
को इस प्रयोगशाला का शीघ्र ही दौरा करवाया जाए। इस अवसर पर अप्लाइड साइकोलॉजी विभाग
के अध्यक्ष डा. संजय कुमार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. महेश कुमार
व विभागों के शिक्षक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर