हिसार : ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर छात्र को लगाया 2.59 लाख का चूना
हिसार, 3 नवंबर (हि.स.)। जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव लोहारी राघो के एक छात्र को ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 2.59 लाख रुपए का चूना लगा दिया। पीड़ित ने इस संबंध में पहले ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और फिर साइबर थाना हांसी में शिकायत दी
हिसार : ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर छात्र को लगाया 2.59 लाख का चूना


हिसार, 3 नवंबर (हि.स.)। जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव लोहारी राघो के एक

छात्र को ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 2.59 लाख रुपए का चूना लगा दिया। पीड़ित ने इस

संबंध में पहले ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और फिर साइबर थाना हांसी में शिकायत दी है। गांव लोहारी राघो निवासी विशाल कुमार ने सोमवार को बताया कि वह पढ़ाई करता

है। अगस्त में उसकी टेलीग्राम ऐप पर एक व्यक्ति से बातचीत हुई थी। उस व्यक्ति ने खुद

को ट्रेडिंग से जुड़ा बताकर घर बैठे निवेश करके अच्छा पैसा कमाने का लालच दिया। पहले

चरण में विशाल ने कुछ रुपए निवेश किए, जिस पर उसे मुनाफा भी मिला। इससे उसका भरोसा

बढ़ गया। इसके बाद उस व्यक्ति ने अधिक पैसे लगाने पर ज्यादा प्रॉफिट मिलने का झांसा

दिया।

विशाल उसकी बातों में आ गया और अपने पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 10, 11 और

12 अगस्त 2025 को तीन अलग-अलग लेनदेन में कुल 2 लाख 59 हजार रुपए संबंधित व्यक्ति की

यूपीआई आईडी पर भेज दिए रकम भेजने के तुरंत बाद उसका ट्रेडिंग अकाउंट बंद कर दिया गया

और उस व्यक्ति ने सभी संपर्क तोड़ दिए। बार-बार मैसेज भेजने पर भी जब कोई जवाब नहीं

मिला, तो विशाल को एहसास हुआ कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है। उसने 13 अगस्त को

ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई थी। अब विशाल ने साइबर थाना हांसी में लिखित शिकायत देकर

अपने पैसे वापस दिलाने और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हांसी साइबर

पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर