Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पौड़ी गढ़वाल, 3 नवंबर (हि.स.)। विकास खंड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत थनुल स्थित सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार को होने वाले एक दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है। बैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर मंदिर में नि:संतान दंपत्ति संतान प्राप्ति के लिए खडा दीया अनुष्ठान करेंगे। अनुष्ठान के लिए पंजीकरण जारी है। मेले में रात्रि जागरण व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
थानेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बताया कि थानेश्वर महादेव मंदिर पौराणिक, धार्मिक आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां सदियों से बैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर नि:संतान दंपत्तियां संतान प्राप्ति के लिए खडा दीया अनुष्ठान करते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष में सिद्धपीठ में एक दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेला आयोजित होगा। बताया कि मंगलवार को को शाम चार बजे थनुल गांव के पंचायत चौक से शिव ध्वजा व निसाण यात्रा निकलेगी।
मंदिर की परिक्रमा के बाद शिव ध्वजा चढ़ाई जाएगी। मेले का उद्घाटन अतिथि डीसीबी के पूर्व निदेशक नरेंद्र सिंह नेगी, जिपं सदस्य गढ़कोट सविता देवी, क्षेपं सदस्य व पूर्व जिपं सदस्य संजय डबराल, उत्तराखंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी व थनुल के ग्रामीण हर्षवर्धन नेगी करेंगे।
बताया कि मंदिर परिसर में रात्रि जागरण होगा, जिसमें डौंर-थाली व ढोल सागर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मेले में दोपहर दो बजे से मंदिर परिसर में भंडारा शुरु हो जाएगा। जो देररात तक श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेगा। उन्होंने मंदिर परिसर में प्रशासन से श्रद्धालुओं को सुरक्षा मुहैया दिए जाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह