Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मैसूर, 3 नवंबर (हि.स.)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विश्वास व्यक्त किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडी गठबंधन) जीत हासिल करेगा और राज्य में सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार बिहार में बदलाव ज़रूर होगा।
मैसूर हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि बिहार में सत्ता विरोधी लहर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन महत्वपूर्ण कारक होंगे और उन्हें विश्वास है कि विपक्षी दलों का महागठबंधन इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई दलों के साथ गठबंधन कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई विचारधारा नहीं है। बिहार में गरीबी नहीं मिटी है। इसलिए, उन्हें पूरा विश्वास है कि गरीब, पिछड़ा वर्ग, दलित और अल्पसंख्यक महागठबंधन को वोट देंगे।
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने ने कहा कि यदि उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बुलाया जाएगा, तो वे जरूर जाएंगे।
इस मौके पर उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने भी कर्नाटक की गारंटी योजनाओं के मॉडल का पालन किया है। आज कर्नाटक में 1.24 करोड़ महिलाओं को 2000 रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं। गृहलक्ष्मी गारंटी दी जा रही है। अब तक राज्य में गारंटी योजनाओं पर 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा