Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- सीएम हैल्पलाइन व पेंशन प्रकरणों का निराकरण सहित अन्य कार्यक्रमों की हुई समीक्षा
ग्वालियर, 03 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सोमवार को अपर कलेक्टर कुमार सत्यम ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वरोजगारमूलक योजनाओं के लक्ष्य के अनुपात से अधिक संख्या में प्रकरण बैंकों में भेजें। साथ ही बैंकों से सतत संपर्क कर प्रकरण स्वीकृत और हितग्राहियों को स्वरोजगारमूलक इकाई शुरू करने के लिये आर्थिक सहायता वितरित कराएं।
कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई अंतरविभागीय समन्वय बैठक में सीएम हैल्पलाइन, पेंशन प्रकरणों का निराकरण, डिस्ट्रिक्ट जीआईएस परियोजना की प्रगति एवं जिला स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारी सहित शासन के अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत व एडीएम सीबी प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। जिले के एसडीएम, जनपद पंचायतों के सीईओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अन्य मैदानी अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।
अपर कलेक्टर सत्यम ने सहायक संचालक उद्यानिकी को पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना) के तहत अधिक से अधिक प्रकरण बैंकों में भेजने के निर्देश दिए। इसी तरह सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण विभाग को भगवान बिरसामुण्डा, टंट्या मामा व डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना एवं संत रविदास आर्थिक कल्याण व सावित्री बाई फुले स्व-सहायता समूह योजना के पर्याप्त प्रकरण बैंकों में भेजने पर जोर दिया। उन्होंने इन योजनाओं में अब तक की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। साथ ही निर्देश दिए कि जिला स्तरीय अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर हर हाल में इन योजनाओं का लक्ष्य हासिल कर जरूरतमंदों को स्वरोजगार से जोड़ें।
अपर कलेक्टर सत्यम ने अधिक अवधि से लंबित शिकायतों का विशेष अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुछ विभागों में नॉन अटेंडेंट शिकायतें सामने आने पर नाराजगी जताई और संबंधित एल-1 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जीआईएस पोर्टल पर जल्द से जल्द डाटा अपलोड कराने पर जोर
जिले में डिस्ट्रिक्ट जीआईएस परियोजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों का डाटा पोर्टल पर जल्द से जल्द अपलोड करने पर बैठक में विशेष जोर दिया गया। अपर कलेक्टर सत्यम व जिला पंचायत सीईओ रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिस्ट्रिक्ट जीआईएस प्लानिंग सिस्टम की डेटा स्पेशलिस्ट अंकिता भारद्वाज व नितेश शर्मा (जीआईएस एग्जीक्यूटिव) से समन्वय स्थापित कर तेजी यह काम करायें। ज्ञात हो यह योजना जिला स्तर पर भू-स्थानिक डेटा के संग्रहण, विश्लेषण एवं उपयोग के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे प्रशासनिक योजनाओं का बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित होगा।
जिला स्तरीय युवा उत्सव 7 नवम्बर को
ग्वालियर में 7 नवम्बर को बाल भवन में आयोजित होने जा रहे जिला स्तरीय युवा उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बैठक में जानकारी दी कि युवा उत्सव में समूह लोक नृत्य व लोक गायन प्रतियोगिता, कहानी लेखन, पेंटिंग, भाषण व कविता लेखन प्रतियोगिता होगी। इसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी माय भारत पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। जिला स्तरीय युवा उत्सव में सफल युवाओं को क्रमश: संभाग स्तरीय, राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। विस्तृत जानकारी के लिये जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर