Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कांठ रोड स्थित आरएसडी एकेडमी में जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के तहत सोमवार को एक दिवसीय द्वितीय विंटर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुरादाबाद मंडल के लगभग 20 विद्यालयों एवं क्लब के 450 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें आरएसडी और थापा ताइक्वांडो एकेडमी विजेता बने।
प्रतियोगिता का शुभारंभ आरएसडी एकेडमी के निदेशक डॉ. विनोद कुमार, डॉ. जी कुमार, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. गरिमा शर्मा द्वारा किया गया। जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को ताइक्वांडो खेल से जागरूक करने व उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए हर वर्ष आयोजित की जाती है। इससे खिलाड़ियों में जागरूकता बनी रहती है। यह प्रतियोगिता में फ्रेशर्स और ऑफिशियल कैटेगरी में आयोजित हुई। फ्रेशर में आरएसडी एकेडमी ने प्रथम स्थान, ग्लोबल हेरिटेज स्कूल ने दूसरा व जी डी गोयंका स्कूल काशीपुर ने प्राप्त किया। ऑफिशियल कैटेगरी में थापा ताइक्वांडो एकेडमी ने प्रथम स्थान, आर एस डी एकेडमी ने दूसरा व तीसरा स्थान एस एस वी ताइक्वांडो क्लब और आलोक ताइक्वांडो एकेडमी ने प्राप्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल