Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 03 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को एक बैठक का आयाेजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर चल रहे अभियानों को और अधिक प्रभावशाली एवं तेज गति से संचालित किया जाए। साथ ही स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) मतदाता पुनरीक्षण अभियान को भी पूरी सक्रियता के साथ चलाया जाए।
कानपुर- बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है कि 25 नवंबर तक सभी विधानसभाओं में सरदार पटेल जयंती के मौके पर पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न) मतदाता पुनरीक्षण अभियान को भी पूरी सक्रियता के साथ चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता सक्रिय रहकर नए मतदाताओं का पंजीकरण एवं मतदाता सूची में सुधार का कार्य करेंगे, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों में वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रवासी के रूप में भेजने का निर्णय लिया है, जो अपने-अपने जिलों में प्रवास कर संगठनात्मक गतिविधियों में चल रहे अभियानों को गति देने का कार्य करेंगे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि सभी जिला प्रवासी अपने जिलों में लगातार प्रवास कर न केवल सरदार पटेल जयंती से जुड़े अभियानों को बल देंगे, बल्कि आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों, सदस्यता विस्तार और एसआईआर अभियान में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन बूथ से लेकर मंडल और जिले तक एकजुटता के साथ कार्य कर रही है, ताकि पार्टी की नीतियां और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकास दृष्टिकोण जन-जन तक पहुंच सके।
जिला प्रवासियों की सूची इस प्रकार है
कानपुर उत्तर – सुनील तिवारी
कानपुर दक्षिण – अनूप अवस्थी
कानपुर ग्रामीण – जयप्रकाश कुशवाहा
कानपुर देहात – अरुण पाल
औरैया – मनोज राजपूत
इटावा – भुवन प्रकाश गुप्ता
फतेहपुर – पवन प्रताप सिंह
कन्नौज – दीपू पांडे
फर्रुखाबाद – देवेंद्र गुप्ता
बांदा – बृज किशोर गुप्ता
महोबा – सुधीर सिंह
झांसी महानगर – उद्दयन पालीवाल
झांसी जिला – चक्रपाणि त्रिपाठी
ललितपुर – जयदेव पुरोहित
बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, वीरेंद्र तिवारी,जितेंद्र सचान, आलोक शुक्ला, पवन पांडे,राम सिंह चंदेल, अमित परिहार, हरिओम भदौरिया,रश्मि श्रीवास्तव, राजन सक्सेना आदि मौजूद रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद