Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देवरिया, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में देर रात पुलिस की पिस्टल छीनकर फरार हुए अभियुक्त के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से फरार गैंगस्टर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन ने बताया कि थाना सलेमपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना लार पर दर्ज मुकदमा संख्या 421/24 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त राजेश यादव पुत्र मुन्नर यादव निवासी जगदीशपुर थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त ने अचानक पेट दर्द की शिकायत की और इलाज हेतु उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उसने मौके का फायदा उठाते हुए उप निरीक्षक धर्मेन्द्र मिश्र की सरकारी पिस्टल छीन ली और फायरिंग करते हुए फरार हो गया था।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमों ने घेराबंदी की। चकरवा बहोरदास मार्ग के पास हुई मुठभेड़ में अभियुक्त राजेश यादव के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पुनः गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक सरकारी पिस्टल 9 एमएम, एक खोखा कारतूस तथा सात जीवित कारतूस बरामद किए गए। घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल देवरिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक