Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रीवा, 3 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश का रीवा और आसपास का अंचल इन दिनों नशे के जाल में उलझा हुआ है। नशीली कफ सिरप और अन्य मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री ने चिंता बढ़ा दी है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि खुद रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत को मैदान में उतरना पड़ा। उन्होंने अपने ही विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सार्वजनिक रूप से चेतावनी दी और नशे के विरुद्ध एक विशेष अभियान “ऑपरेशन प्रहार 2.0” की शुरुआत की।
उल्लेखनीय है कि आईजी गौरव राजपूत की अगुवाई में चल रहा ऑपरेशन प्रहार 2.0 अब लगातार सफलताएँ दर्ज कर रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है- नशा माफिया, अवैध शराब कारोबारियों और नशीली दवाओं के तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करना। पुलिस टीम गांव-गांव और गली-गली जाकर छापेमारी कर रही है। अब तक कई जगहों पर नशीले पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं और कई आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।
इसी अभियान के तहत मैहर पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नशीली कफ सिरप का बड़ा जखीरा जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह सिरप रेत के ढेर में छिपाकर रखा गया था, जिसे पुलिस ने अपनी सतर्कता से बरामद कर लिया। बताया जाता है कि थाना ताला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सनेही में छापा मारा। यहाँ आरोपित नंदकिशोर उर्फ छोटे भइया पटेल (59 वर्ष) के घर के सामने रेत का एक बड़ा ढेर पड़ा हुआ था। आरोपित ने उस रेत के नीचे दो बोरियों में नशीली कफ सिरप छिपा रखी थी और ऊपर से लौकी की बेल फैला दी थी, ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस ने मौके पर जेसीबी मशीन बुलाकर रेत हटवाई और जब तलाशी ली गई तो उसमें से 286 शीशियाँ नशीली कफ सिरप बरामद की गईं। बरामद सिरप की कीमत करीब 57,629 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से नंदकिशोर उर्फ छोटे भइया पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह 240 रुपये प्रति शीशी के हिसाब से सिरप खरीदता था और उसे 300 रुपये प्रति शीशी में बेचता था। इस तरह वह लंबे समय से नशीली सिरप का अवैध कारोबार कर रहा था। पुलिस ने धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट तथा 6/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल उससे यह जानकारी ली जा रही है कि वह यह सिरप कहाँ से लाता था और किन लोगों को बेचता था।
रीवा आईजी गौरव राजपूत ने स्पष्ट कहा है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रीवा रेंज के सभी जिलों रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली में लगातार निगरानी रखी जाए और नशे से जुड़ी हर गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, “नशा समाज की जड़ें खोखली कर रहा है। युवाओं को इस जाल में फंसने से बचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। जो भी व्यक्ति इस अवैध व्यापार में शामिल है, उसे कानून के दायरे में लाया जाएगा।”
इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे नशे के अवैध कारोबार की जानकारी छिपाएँ नहीं, बल्कि तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। इससे समाज में फैले इस जहर को जड़ से खत्म करने में मदद मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी