Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 3 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने दो अलग-अलग मामलों में लापता नाबालिग लड़कियों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से सकुशल खोजकर परिवार से मिलवाया है।
क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पहला मामला थाना अलीपुर का है। जहां 25 अक्टूबर को एक 16 वर्षीय लड़की के लापता होने की सूचना मिली थी। इस संबंध में एक नवंबर को बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएचटीयू यूनिट ने जांच अपने हाथ में ली। इंस्पेक्टर मनोज दहिया की देखरेख में पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय पूछताछ के बाद टीम ने पता लगाया कि लड़की अपनी मां से झगड़ा होने के बाद घर से निकल गई थी। वह ट्रेन से अपने ननिहाल शाहजहांपुर (उप्र) चली गई और वहीं अपने दादा-दादी के पास रह रही थी।
दूसरा मामला — रंहोला से लापता 13 वर्षीय लड़की मिली नजफगढ़ में
पुलिस अधिकारी के अनुसार दूसरा मामला थाना रनहौला इलाके का है। जहां 24 सितंबर को एक 13 वर्षीय छात्रा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मोबाइल कॉल डिटेल और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने पता लगाया कि लड़की अपनी मां से पढ़ाई को लेकर झगड़ा करने के बाद घर छोड़कर अपने मामा के घर नजफगढ़ चली गई थी। पुलिस टीम ने दोनों नाबालिगों को सुरक्षित खाेजने के बाद संबंधित थानों को सौंप दिया है, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी