पीतवास पंडा हत्याकांड: एक और ‘मास्टरमाइंड’ उमा बिसोई गिरफ्तार
भुवनेश्वर, 3 नवंबर (हि.स.)। वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा नेता पीतवास पंडा की सनसनीखेज हत्या मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। ब्रह्मपुर पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड के एक प्रमुख आरोपित और कथित ‘मास्टरमाइंड’ उमा बिसोई को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्
पीतवास पंडा हत्याकांड: एक और ‘मास्टरमाइंड’ उमा बिसोई गिरफ्तार


भुवनेश्वर, 3 नवंबर (हि.स.)। वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा नेता पीतवास पंडा की सनसनीखेज हत्या मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। ब्रह्मपुर पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड के एक प्रमुख आरोपित और कथित ‘मास्टरमाइंड’ उमा बिसोई को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिसोई ने न केवल हत्या की साजिश रची, बल्कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए पेशेवर शूटरों से संपर्क भी स्थापित किया था।

जांच में सामने आया है कि बिसोई ने प्रभावशाली सहयोगियों के निर्देश पर पूरी साजिश को अंजाम तक पहुंचाया। उसने भाड़े के हत्यारों से समन्वय किया और हत्या के लिए तय किए गए 50 लाख रुपये के सौदे से जुड़े वित्तीय लेनदेन को भी संभाला।

पुलिस के अनुसार, बिसोई का संपर्क दो सुपारी किलरों कुरुपट्टी भुइयां और चिंटू प्रधान से था, जिन्होंने कथित रूप से 6 अक्टूबर की रात ब्रह्मपुर स्थित उनके आवास के पास पांडा की गोली मारकर हत्या की थी।

पुलिस का कहना है कि बिसोई की गिरफ्तारी से फरार आरोपित कुरुपट्टी भुइयां का सुराग मिलने की संभावना है। इस मामले में आगे की पूछताछ और जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो