कानपुर में 60 करोड़ की लागत से बना 922 मीटर लंबा और 7 मीटर चौड़े जयपुरिया पुल का उद्घाटन करते सांसद रमेश अवस्थी व क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल व अन्य का छायाचित्र
कानपुर, 3 नवम्बर (हि.स.) उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में सोमवार को 60 करोड़ की लागत से बना 922 मीटर लंबा और 7 मीटर चौड़े जयपुरिया पुल का आज उद्घाटन सांसद रमेश अवस्थी ने किया है व क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल। जयपुरिया पुल के शुभारंभ से कानपुर के सा
कानपुर में 60 करोड़ की लागत से बना 922 मीटर लंबा और 7 मीटर चौड़े जयपुरिया पुल का उद्घाटन सांसद रमेश अवस्थी व क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल व अन्य का छायाचित्र


कानपुर, 3 नवम्बर (हि.स.) उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में सोमवार को 60 करोड़ की लागत से बना 922 मीटर लंबा और 7 मीटर चौड़े जयपुरिया पुल का आज उद्घाटन सांसद रमेश अवस्थी ने किया है व क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल। जयपुरिया पुल के शुभारंभ से कानपुर के साथ साथ शुक्लागंज वासियों को भी राहत मिलेगी और जाम से भी निजात मिलेगा ये पुल कानपुर के मुख्य मार्गो को जोड़ता है फूलबाग, मालरोड से जाजमऊ, शुक्लागंज, कैंट आदि रास्ते शामिल हैं कानपुर लखनऊ रेलवे रूट की जयपुरिया रेलवे क्राॅसिंग से रोज 100 से ज्यादा ट्रेनों का आवागमन होता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज कलवार