Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही *परहित चैरिटेबल सोसाइटी* बलरामपुर जिले में हर माह विधवाओं और जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क राशन वितरित कर रही है। संस्था के अध्यक्ष विशाल कुमार गुप्ता ने बताया कि संगठन का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक सहायता और सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर पहुंचाना है।
संस्था का यह परोपकारी अभियान पिछले दो वर्षों से बिना रुके चल रहा है। फिलहाल बलरामपुर क्षेत्र की 27 महिलाओं को हर महीने नियमित रूप से राशन सामग्री दी जा रही है। प्रत्येक लाभार्थी को पाँच किलो गेहूं, एक किलो शक्कर, नमक, रिफाइंड तेल, आलू, प्याज और चायपत्ती उपलब्ध कराई जाती है।
संस्था के अध्यक्ष विशाल कुमार गुप्ता मूल रूप से बलरामपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम भेदमी के निवासी हैं। बीते दो दशकों से वे मुंबई में व्यवसाय कर रहे हैं, जहां वे अपने ट्रस्ट के माध्यम से 35 से 40 गरीब परिवारों को भी नियमित रूप से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हैं।
कोई माँ या बहन भूखी न रहे” : विशाल कुमार गुप्ता
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज में कोई भी महिला या माँ भूखी न सोए। परहित ही सबसे बड़ा धर्म है और इसी भावना के साथ हम सेवा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अधिक से अधिक जरूरतमंद महिलाओं से संस्था से जुड़ने की अपील की, ताकि सहायता का यह कार्य और विस्तारित हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय