Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फारबिसगंज/अररिया, 3 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 में एनडीए के प्रचार अभियान को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 6 नवम्बर को फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस जनसभा को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। रणनीति बनाने के लिए हुई उच्च-स्तरीय बैठक पीएम मोदी के कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए, सोमवार को फारबिसगंज में भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठकें आयोजित की गईं।
बैठक में दूसरे प्रदेशों के प्रमुख नेता भी शामिल हुए
एनडीए के जिला प्रभारी एवं गुजरात के खेड़ा के सांसद देबू सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौड़, स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी इन नेताओं ने भाजपा संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम का वितरण किया और कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तैयार की।
छह विधानसभा क्षेत्रों से भीड़ जुटाने की ज़िम्मेदारी
कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए, नेताओं ने जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों—फारबिसगंज, नरपतगंज, रानीगंज (अजा), अररिया, सिकटी और जोकीहाट—से अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी सौंपी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जनसभा में इन सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। इस जनसभा को सीमांचल क्षेत्र में एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने का एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar