टनकपुर में ई-पेंशन पर एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
टनकपुर (चंपावत), 3 नवंबर (हि.स.)। सोमवार को ई-पेंशन प्रणाली पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के सभागार में वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल के निर्देशन और कोषाधिकारी मयंक सक्सेना की अध्यक्षता में हुआ।
ई पेंशन कार्यशाला


ई पेंशन कार्यशाला


ई पेंशन कार्यशाला


टनकपुर (चंपावत), 3 नवंबर (हि.स.)। सोमवार को ई-पेंशन प्रणाली पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के सभागार में वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल के निर्देशन और कोषाधिकारी मयंक सक्सेना की अध्यक्षता में हुआ।

इस शिविर में उपकोषागार टनकपुर से जुड़े विभिन्न विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारियों और कार्यालय सहायकों ने भाग लिया। सहायक लेखाकार मुकेश कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ई-पेंशन प्रणाली की कार्यप्रणाली, स्वीकृति प्रक्रिया और पेंशन प्रपत्रों की तैयारी से संबंधित व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने सेवानिवृत्ति या सेवाकाल में मृत्यु के बाद पेंशन प्रपत्रों को तैयार करने, ई-पेंशन से संबंधित शासनादेशों, वेतन निर्धारण, ऑनलाइन स्वीकृति प्रक्रिया और प्रपत्र भरने की बारीकियों पर भी विस्तार से बताया।

कोषाधिकारी मयंक सक्सेना ने बताया कि ई-पेंशन प्रणाली ने पेंशन स्वीकृति प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, तेज़ और सुगम बनाया है। उन्होंने अधिकारियों से इस प्रणाली की सभी प्रक्रियाओं को ठीक से समझने और अपने विभागों में प्रभावी ढंग से लागू करने का आग्रह किया।

शिविर में लगभग 40 अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान उपकोषाधिकारी मनोज कुमार जोशी, सहायक कोषाधिकारी मनोज सिंह कुंवर, लेखाकार अनिल कुमार, विक्रम सिंह राणा, सहायक लेखाकार नितिन जोशी, मजहर हुसैन और अमन जोशी सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी