Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में सोमवार को सैंडिस कंपाउंड मैदान से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।
इस रैली में भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। खास बात यह रही कि एसएसपी हृदय कांत स्वयं बाइक चला रहे थे, जबकि डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी उनके पीछे सवार थे। सभी की बाइकों पर पहले मतदान, फिर जलपान जैसे प्रेरक नारे लिखे तख्ते लगाए गए थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने भागलपुर के लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि हर मतदाता का वोट मूल्यवान है इसलिए पहले मतदान करें, फिर जलपान। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से समस्त भागलपुर के वासियों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर से जरूर करें। 11 नवंबर को सुबह उठकर सबसे पहले बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उसके बाद आवश्यक कार्य करें। मतदान को शांतिपूर्ण एवं विधि संगत करवाने के लिए पैरा मिलिट्री बल की तैनाती की गई है। सभी बूथ पर बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। इसके अलावा सघन वाहन चेकिंग, जिला के बॉर्डर को सील करने की प्रक्रिया की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर