Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तेरे इश्क़ में' का नया गाना 'उसे कहना' जारी कर दिया गया है। टाइटल ट्रैक के बाद यह दूसरा गीत है, जो दर्शकों के दिलों में भावनाओं और रोमांस की एक गहरी लहर लेकर आया है। गाने का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है, जबकि इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। नितेश आहर और जोनिता गांधी की भावपूर्ण आवाज़ ने इसे और भी असरदार बना दिया है।
धनुष–कृति की केमिस्ट्री ने बढ़ाया असर
वीडियो में धनुष और कृति सेनन की रूमानी केमिस्ट्री और भी खूबसूरत तरीके से उभरकर सामने आती है। खासकर कृति के किरदार मुक्ति की भावनात्मक यात्रा को गाने में बेहद संवेदनशील अंदाज में दिखाया गया है।
रहमान ने बताई धुन के पीछे की प्रेरणा
संगीतकार ए.आर. रहमान ने इस गाने की प्रेरणा साझा करते हुए कहा, 'उसे कहना' की धुन हमें हिमाचल की यात्रा के दौरान मिली, जब हमने गंगा में पहाड़ों का प्रतिबिंब देखा। उसी पल यह धुन जन्मी। पियानो, स्ट्रिंग्स और नितेश की नई आवाज़ ने इसे खास बना दिया। उम्मीद है दर्शक इसे महसूस करेंगे।
निर्देशक और निर्माता आनंद एल राय ने कहा, संगीत सबसे बड़ा जादू है, और मुझे सबसे बड़े जादूगर ए.आर. रहमान के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है। ‘उसे कहना’ दिल से निकला एक रत्न है।
फिल्म नवंबर 2025 में रिलीज़
फिल्म में ए.आर. रहमान का संगीत, हिमांशु शर्मा के डायलॉग्स और आनंद एल राय की संवेदनशील विज़ुअल ट्रीटमेंट एक अनोखी सिनेमैटिक यात्रा का वादा करते हैं। गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शंस की प्रस्तुति इस फिल्म को हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्णन कुमार ने निर्माण किया है। धनुष और कृति सेनन अभिनीत 'तेरे इश्क़ में' 28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में विश्वभर में रिलीज़ होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे