नारनौलः धरना-प्रदर्शन के बाद स्कूल में दाेबारा से एनसीसी भर्ती प्रक्रिया शुरू
नारनाैल, 3 नवंबर (हि.स.)। नांगल चौधरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनसीसी बंद करने को लेकर नाराज लोगों ने स्कूल के बाहर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। सोमवार को स्कूल परिसर में पहुंचे 16 हरियाणा बटालियन के अधिकारियों ने वहां पर एनसीसी में श
नांगल चौधरी स्कूल में धरना-प्रदर्शन करते लोग।


नारनाैल, 3 नवंबर (हि.स.)। नांगल चौधरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनसीसी बंद करने को लेकर नाराज लोगों ने स्कूल के बाहर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। सोमवार को स्कूल परिसर में पहुंचे 16 हरियाणा बटालियन के अधिकारियों ने वहां पर एनसीसी में शामिल होने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मौके पर एनसीसी के अधिकारी सूबेदार मेजर दाना राम, सूबेदार जसवीर, कर्नल संदीप, हवलदार विक्रम और हवलदार सुरेंद्र मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार नांगल चौधरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनसीसी बंद कर दी गई। एनसीसी बंद किए जाने का कारण बताते हुए स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि यहां पर एनसीसी लेने वाले बच्चों की संख्या कम है। इसलिए यहां से एनसीसी बंद कर दी गई है। जिसके बाद यहां के लोगों ने इसका विरोध शुरू किया तथा धरना प्रदर्शन भी किया। वहीं लोगों ने जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग व एनसीसी कार्यालय में शिकायत देकर स्कूल में फिर से एनसीसी शुरू करवाने की मांग की।

16 हरियाणा एनसीसी बटालियन के अधिकारियों के आने की सूचना मिलने पर स्कूल में सैकड़ों अभिभावक व कस्बा के लोग एकत्र हो गए। इस दौरान भाजपा नेता रमेश तंवर, रमाकांत पूर्व सरपंच, सैनी सभा के प्रधान बलबीर सिंह सैनी, नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश सैनी, पार्षद कंवर सिंह जाखड़ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपनी बात एनसीसी अधिकारियों के सामने रखी। उन्होंने अधिकारियों से स्कूल में एनसीसी शुरू करने के लिए कहा। वहीं स्कूल परिसर में पहुंचे 16 हरियाणा बटालियन के अधिकारियों ने छात्रों से एनसीसी लेने के लिए कहा तो अनेक छात्रों ने हाथ उठाया। जिसके बाद अधिकारियों ने वहां पर एनसीसी में शामिल होने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला