Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 3 नवंबर (हि.स.)। एनएचपीसी सलाल पावर स्टेशन की ओर से सीएसआर और एसडी पहल के तहत रियासी जिले के गांव सलाल कोटली में कटिंग व टेलरिंग का 11वां केंद्र शुरू किया गया।
जनरल मैनेजर जितेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि यह केंद्र क्षेत्र की गरीब और बेरोजगार महिलाओं व किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
केंद्र में तीस महिलाएं छह महीने तक प्रशिक्षण लेकर सिलाई-कढ़ाई सीखेंगी और प्रशिक्षण के बाद स्वयं का रोजगार शुरू कर सकेंगी। एनएचपीसी द्वारा दिए जाने वाले प्रमाणपत्र से बैंक लोन सुविधा भी उपलब्ध होगी ताकि महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।
यह केंद्र यूथ ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से संचालित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता