Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन की जनहितैषी नीतियों और विकास को हर कोने तक पहुंचाने की प्राथमिकता के तहत सोमवार को बस्तर जिले के बाकेल में एक महत्वपूर्ण विकास कार्य का शुभारंभ हुआ। ग्राम पंचायत अमलीगुड़ा के निवासियों को बड़ी सौगात देते हुए छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने दो करोड़ 27 लाख रुपये की स्वीकृत राशि से अमलीगुड़ा एनीकट-कम-कॉजवे के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया।
छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत यह परियोजना क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मंत्री केदार कश्यप ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हर कोने में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना और सभी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना है। उन्होंने कहा कि यह एनीकट-कम-कॉजवे का जीर्णोद्धार कार्य न केवल जल प्रबंधन में सुधार करेगा, बल्कि क्षेत्र की कनेक्टिविटी को भी मजबूत बनाएगा, जिससे अमलीगुड़ा और आस-पास के क्षेत्रों की जनता को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोष बघेल, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान, जनपद पंचायत सदस्य माहंगी कश्यप और ग्राम पंचायत अमलीगुड़ा के सरपंच दयमन बघेल सहित कई गणमान्य नागरिक और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे