Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 3 नवंबर (हि.स.)। चिकित्सक से रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले के बाद अब उप जिला मेला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राजेश गुप्ता के मोबाइल पर होम मिनिस्ट्री दिल्ली के नाम पर जेल भेजने की धमकी भरे कॉल से मेला अस्पताल में हड़कम्प की स्थिति है। सीएमएस ने धमकी भरे कॉल के सम्बंध में कोतवाली नगर में तहरीर देकर शिकायत की है।
उन्होंने पूरे मामले से डीएम, सीएमओ, एसएसपी को भी अवगत कराया गया है। सीएमएस के अनुसार पूर्व में भी उनको ऐसी ही धमकी भरी कॉल मिलती रही है।
उप जिला मेला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि उनको रविवार की शाम करीब एक अज्ञात कॉल आई। कॉलर ने अपने आप को होम मिनिस्ट्री दिल्ली से जुडा बताते हुए उनको जेल भेजने की धमकी दी। इस कॉल को उन्होंने किसी की शरारत मानते हुए फोन काट दिया। लेकिन उनको याद आया कि पूर्व में भी उनके मोबाइल पर ऐसी ही कॉल आ चुकी है। तब उनके द्वारा उक्त कॉल को ब्लॉक कर दिया गया था।
उन्होंने अज्ञात कॉलर द्वारा होम मिनिस्ट्री के नाम पर उनको जेल भेजने की धमकी भरी कॉल को गम्भीरता से लेते हुए कोतवाली नगर पुलिस को लिखित में शिकायत की है। ट्रूकॉलर एप्प पर कॉलर का नाम प्रदयुम्न ठाकुर दर्शा रहा है।
इस धमकी भरे कॉल मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है। कोतवाली नगर एसएसआई नंदकिशोर ग्वाड़ी ने बताया कि उप जिला मेला चिकित्सालय के सीएमएस की ओर से शिकायत की गई है। जिस मोबाइल नम्बर से सीएमएस को धमकी भरी कॉल मिली हैं, उस मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगाकर कॉलर की कुंडली खंगाली जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला