Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिम चम्पारण(बगहा), 03 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव–2025 के दूसरे चरण में 11 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर बगहा में मतदाता जागरूकता अभियान को तेज कर दिया गया है। सोमवार को बगहा दो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फुदन राम के नेतृत्व में शिक्षकों ने अनोखे अंदाज़ में बाईक और साईकिल रैली निकालकर जनता से मतदान करने की अपील की।
रैली की शुरुआत प्रखंड संसाधन केंद्र बगहा दो से निकलकर नगर परिषद क्षेत्र के कई प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई मंगलपुर स्थित बाबा भूतनाथ कॉलेज तक पहुंची पुनः वापस केंद्र आकर समाप्त हुई।इस दौरान “पहले मतदान,फिर जलपान” और “लोकतंत्र का पर्व,मतदान जरूरी” जैसे नारे गूंजते रहें।रैली में शामिल शिक्षकों और कर्मचारियों ने हेलमेट पहनकर अनुशासन के साथ लोगों को जागरूक किया।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की असली ताकत जनता के वोट में है,इसलिए हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए।
बीईओ फुदन राम ने कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं और जब वे मतदाता जागरूकता की जिम्मेदारी उठाते हैं,तो उसका असर व्यापक होता है।अतिरिक्त बीईओ विजय यादव ने बताया कि आगामी दिनों में भी इस तरह के अभियान चलाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जायेगा।स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पहुंचने का संकल्प लिया।प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार,जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर कई रचनात्मक कार्यक्रम जारी है,जिनसे इस बार मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी