मालगाड़ी से चावल की बड़ी चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच
पश्चिमी सिंहभूम, 3 नवंबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में सोमवार को चावल चोरीका मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। चक्रधरपुर स्टेशन के आउटर पर खड़ी मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों ने च
मालगाड़ी से चावल चोरी और जांच करते पुलिस पदाधिकारी


पश्चिमी सिंहभूम, 3 नवंबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में सोमवार को चावल चोरीका मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। चक्रधरपुर स्टेशन के आउटर पर खड़ी मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों ने चावल की बोरियां चोरी कर लीं। चोरी की यह घटना डंडासाई इलाके में वेस्ट केबिन आउटर के पास हुई, जिससे रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया।

सूत्रों के अनुसार, चोरों ने चलती हुई मालगाड़ी को निशाना बनाते हुए वैगन का दरवाजा तोड़ दिया और दर्जनों बोरियां नीचे गिरा दीं। बाद में मौके से लगभग 20 से 25 बोरियां चावल की बरामद की गईं, जो डाउन रेल लाइन के किनारे बिखरी हुई थीं। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और बोरियों को जब्त कर जांच शुरू कर दी।

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसआई पंकज कुमार ने बताया, “घटना की जानकारी मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और चावल की बरामद बोरियों को कब्जे में लिया गया है। प्राथमिक जांच में यह संगठित गिरोह का काम प्रतीत होता है। आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

बताया जाता है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी गोईलकेरा इलाके में मालगाड़ी से चावल चोरी का मामला सामने आ चुका है, जिसमें आरपीएफ ने बाद में भारी मात्रा में चावल बरामद किया था। बार-बार सामने आ रही ऐसी घटनाएं साफ तौर पर दिखाती हैं कि चक्रधरपुर रेल मंडल में सक्रिय चावल चोरी गिरोह अब रेलवे सुरक्षा तंत्र को खुली चुनौती दे रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक