लखनऊ : बाग में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
लखनऊ, 3 नवंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को एक महिला की लाश बाग में मिली हैं। मृतका की पहचान न होने पर पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका है कि हत्या कर लाश यहा
सांकेतिक फाेटाे


लखनऊ, 3 नवंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को एक महिला की लाश बाग में मिली हैं। मृतका की पहचान न होने पर पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका है कि हत्या कर लाश यहां पर फेंका गया है।

पुलिस उपायुक्त उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने सोमवार को बताया कि माल थाना क्षेत्र के बसहरी गांव में बाग एक महिला की लाश मिली है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस उपायुक्त उत्तरी, एसीपी मलिहाबाद सुजीत कुमार दुबे और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए। शव के पास एक माेबाइल मिला है। फिंगर लाॅक हाेने की वजह से खुल नहीं पाया है। सर्विलांस काे फाेन सुपुर्द कर डाटा निकालवाने का प्रयास किया जा रहा है।

डीसीपी उत्तरी ने बताया कि आसपास काफी पता करने के बाद महिला के शव शिनाख्त नहीं हुई है। महिला की उम्र 35 वर्ष है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतका की पहचान के लिए आसपास के थानों में फोटो भेज दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक