Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लगातार 10वीं बार जीती चैंपियन ट्रॉफी
जोधपुर, 03 नवम्बर (हि.स.)। युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किफी एसोसिएशन द्वारा आयोजित 16वीं कूडो नेशनल टूर्नामेंट, 6वीं कूडो फेडरेशन कप एवं 17वीं अक्षय कुमार कूडो इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन पंडित दीनदयाल इंडोर स्टेडियम सूरत (गुजरात) में हुआ। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के 250 खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगातार 10वीं बार दोहरी चैंपियन ट्रॉफी जीतकर नया इतिहास रचा।
कूडो राजस्थान की सचिव सेन्सेई अरुणा पटेल ने बताया कि 32 राज्यों के 4500 से अधिक खिलाडिय़ों और 150 से अधिक अधिकृत रेफरी-ऑफिशियल्स ने भाग लिया। राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16वीं कूडो नेशनल टूर्नामेंट में 40 स्वर्ण, 21 रजत, 39 कांस्य, 6वीं कूडो फेडरेशन कप में 38 स्वर्ण, 28 रजत, 57 कांस्य सहित कुल 223 पदक जीतकर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा।
गुजरात ने दूसरा और मध्यप्रदेश ने तीसरा स्थान हासिल किया। कूडो राजस्थान की अध्यक्ष सेन्सेई सोनिका सैन ने बताया कि भारत में पहली बार किसी मार्शल आर्ट टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों को डिजिटल आई-कार्ड के माध्यम से उनकी फाइट डिटेल्स दी गईं और सभी मुकाबले लाइव प्रसारित किए गए। इस अवसर पर विजेता खिलाडिय़ों को पदक पहनाकर सम्मानित किया गया, जिनमें राजस्थान की गोल्डन गर्ल रुद्राणी पटेल, कृष्णा चौधरी, चैतन्य बेंडा, अंकिता मारू, डिंपल मारू, और सुकृति ठाकुर प्रमुख रहीं। राजस्थान टीम के जोधपुर लौटने पर ढोल-नगाड़ों और मालाओं से स्वागत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश